Post Views 11
March 20, 2023
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
अजमेर में राजस्थान कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में टोंक के शाहरुख खान राजस्थान कैरम के नए चैंपियन बन गए हैं। देर रात तक चले कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में टोंक के शाहरुख खान ने पुरुष स्पर्धा के फाइनल मैच में जयपुर के शोएब को 24-19, 18-25, 25-16 से हरा दिया।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि टीम इवेंट की चैंपियनशिप जयपुर जिले ने टोंंक जिले को 2-1 के स्कोर से हराकर जीत ली। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल तथा सेमी फाइनल पुरुष चैंपियनशिप के मैच खेले गए जिसमें जयपुर के शोएब ने जयपुर के फजल अहमद को 25-21, 18-25, 25-17 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में टोंंक के शाहरुख ने टोंक के ही अंसार को 25-14, 25-16 से हराया।
तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए पुरुष स्पर्धा मैच में विगत बार के चैंपियन फजल अहमद ने टोंक के अंसार को 25-21 तथा 25-18 के स्कोर से हरा दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के चेयरमैन श्री रामचंद्र चौधरी थे।
श्री रामचंद्र चौधरी और कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने विजेताओं को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved