Post Views 11
July 12, 2022
स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत सभापति गोविन्द पंडित ने हर्षोल्लास के साथ पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अनैक काँग्रेसजन व समर्थको ने माला पहनाकर व मुह मीठा करवाकर नवनियुक्त सभापति का स्वागत किया। कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच की कार में सभापति गोविन्द पंडित व ब्लॉक कांग्रेस के सोहन मेवाड़ा चांगगेट स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यही से सभापति राजकीय कार से नगर परिषद पहुँचे। नगर परिषद परिसर में भारी संख्या में लोगों ने सभापति का स्वागत किया। प्रवेश द्वार पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष दलपत मेवाडा, पूर्व सभापति कमला दगदी, पार्षद राजेश शर्मा, भरत बाघमार, राजेन्द्र तुनगारिया, भुवनेश शर्मा, सरस्वती शर्मा, राकेश साहू, दिनेश बैरवा, विकास दगदी सहित अन्य पार्षदो ने सभापति की अगुवानी की। तत्पश्चात् शुभमुहर्त में विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच व दलपत मेंवाडा, सोहन मेवाडा व कांग्रेसजनो की मौजुदगी में े पदभार ग्रहण करवाया। नगर परिषद की सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती दमयंती जयपाल ने कार्यभार पत्र पर हस्ताक्षर करवाये। इस अवसर पर काँग्रेस के सभी पार्षद उपस्थित थे। वाल्मीकि समाज के वरीष्ठ नागरिकों ओर युवाओं ने नारे लगाते हुए उत्साहपूर्ण स्वागत किया। पदभार ग्रहण सामारोह में पारस पंच ख़ेमे का ही बोलबाला रहा। ब्यावर के अन्य काँग्रेस के धड़े के लोग नदारद दिखाई दिए। विधानसभा प्रत्याशी मनोज चौहान, दिनेश शर्मा, एस सी जैन सरीखे नेता दिखाई नहीं दिये। पूर्व विधायक माणक डाणी सहित सेवादल ओर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूरी भागीदारी निभाई। . काँग्रेस के पार्षदों ने सभापति का स्वागत किया। पदभार ग्रहण के समय भाजपा पार्षद नजऱ नहीं आये। केवल इक्का दुक्का भाजपा पार्षद माला पहनाकर चले गये। मीडिया से मुखातिब होते हुए सभापति पद ग्रहण करने के बाद गोविंद पंडित ने कहा कि शहर हित मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। नगर परिषद को राजस्व हानि पहुचाने वालो को कतई नही बख्शा जाएगा। नगर की मूलभूत समस्याओं के प्रति वह गम्भीर रहते हुए प्राथमिकता के साथ निवारण किया जायेगा। सफ़ाई ओर रोशनी की समस्या को सख्ती के साथ निपटाया जायेगा। प्रथम प्राथमिकता नागरिकों को पारदर्शी शासन मिले। नगर परिषद में आवेदकों के काम अटके हुए है उन्हे गम्भीरता से जल्द सुलझाये जायेगे। सभापति ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर स्वायत्त मन्त्री शान्ति धारीवाल का आभार जताते हुए कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुँचाना उनका लक्ष्य रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved