Post Views 51
July 11, 2022
पुष्कर क्षेत्र के नांद ग्राम में आगामी 13 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम गुरु परमार्थ गौशाला में दिव्य गौ पूजन और गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान सहित देश व विदेश के अनेक जिलों से भक्तगण अजमेर आ रहे हैं। कार्यक्रम राज ऋषि समता राम जी के पावन सानिध्य में आयोजित होगा। सोमवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि पुष्कर धार्मिक नगरी में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग गुरु पूर्णिमा पर एक साथ मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में राजस्थान प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों से भी सैकड़ों लोग शामिल होने आ रहे हैं। गौरतलब है कि समता राम जी द्वारा संचालित गौशाला में 400 से अधिक गौ माताओं की सेवा का कार्य किया जा रहा है। समताराम महाराज पूरे भारतवर्ष में प्रवास कर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रयास कर मानव समाज में जागृति लाने का कार्य कर रहे हैं।श्री समताराम जी महाराज पुष्कर में जल्द ही राज ऋषि गुरुकुल की स्थापना भी करने जा रहे हैं, जिसमें युवाओं को धर्म संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved