Post Views 11
July 11, 2022
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश भर में जिस तरह से तनाव का माहौल पैदा हुआ तो वहीं सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी अजमेर में भी कुछ उन्मादी लोगों द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के चलते नफरत का जहर घुलने लगा। इस नफरत के जहर को अमृत में बदलने के लिए अंजुमन ओर जिला प्रशासन की पहल पर अब अजमेर में रहने वाले हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलकर एक सद्भावना रैली निकालेंगे। जिसके जरिए प्रत्येक आमजन को शांति सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए दरगाह की अंजुमन कमेटी के साथ जिला प्रशासन ने एक बैठक आयोजित कर सद्भावना रैली की रूपरेखा तैयार की है। जिसका संयोजक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को बनाया गया है। जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस कप्तान चूना राम जाट से अजमेर दरग़ाह अंजुमन के प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग में तय किया गया कि सद्भावना रैली दरग़ाह के निजाम गेट से शुरू होगी और शनि मंदिर,गुरुद्वारा और चर्च होते हुए बजरंगढ़ सर्किल पर सम्पन्न होगी। इस रैली में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों सहित सर्वधर्म गुरु शामिल रहेंगे। सद्भावना रैली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। गौरतलब है कि विवादित नारो की वजह से अजमेर बदनाम हुआ था जिसकी वजह से गंगा जमुनी तहज़ीब को तार तार होना पड़ा था। यही वजह है कि समस्त धर्म गुरुओं ने मिलकर फैसला लिया है कि अजमेर में सद्भावना रैली से देशवासियों को अमन व शांति का संदेश दिया जाए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved