Post Views 11
July 11, 2022
आदर्श नगर थाना अंतर्गत परिवादी श्रीनगर निवासी भागचंद ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी माखुपुरा तिराहे पर चाय की केबिन है। जिसके वह 5 जुलाई को रात ताले लगाकर गया था। 6 जुलाई सुबह 5:00 बजे जब केबिन पर आया तो ताले टूटे मिले। केबिन के अंदर से एक गैस सिलेंडर, कुछ नगदी, गुटके, बीड़ी, सिगरेट के पैकेट आदि चोरी हो चुके थे। जिस पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 457, 380 नकबजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। 10 जुलाई को मुखबिर से इत्तला मिलने पर सरदारपुरा निवासी सुरेश सिंह रावत उर्फ मोटा और माखूपुरा निवासी गणपत को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया। दोनों चोरों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved