Post Views 11
July 11, 2022
फाई सागर रोड ,चामुंडा चौराहा, नवकर नगर, रावत नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के बाशिंदे पिछले 1 साल से सड़क निर्माण नहीं होने की समस्या के चलते खासे त्रस्त हैं। लोगों ने बताया कि कछुआ चाल से सीवरेज कार्य हो रहा है तो वहीं सड़क का निर्माण भी नहीं किया जा रहा जबकि इसी क्षेत्र में उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी का निवास स्थान है वह भी यहीं से गुजरते हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन और अजमेर विकास प्राधिकरण इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा नहीं करवा पा रहा। बारिश के दिनों में तो यहां का हाल नारकीय हो गया है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी भरा हुआ है कीचड़ में फिसल कर लोग चोटिल हो रहे हैं। वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्कूली बच्चों का निकलना दुश्वार हो गया है। महिलाओं के मंदिर जाते वक्त कपड़े खराब हो रहे। ऐसी न जाने कितनी समस्याएं हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। दरअसल यहां पंचायत समिति लगती है सरपंच का कहना है कि करें तो वह भी क्या करें ,लगभग 1 साल हो चुका सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। क्षेत्र में रहने वाली संतोष, पुष्पा, मीना, अनिल कुमार, राकेश, राहुल आदि ने बताया कि कछुआ चाल से हो रहे इस निर्माण कार्य की वजह से इस क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो चुका है। बाहर के लोग इस क्षेत्र में आना पसंद नहीं करते अब यहां रहने वाले लोग जाएं तो जाएं कहां। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो यहां के क्षेत्रवासी इस मार्ग को अवरुद्ध कर देंगे क्योंकि इसी मार्ग पर सीआरपीएफ भी है, चामुंडा माता मंदिर, फायसागर झील ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना के लिये जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved