Post Views 11
July 11, 2022
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत पंचशील नगर में रहने वाली रितु जेठानी रोजाना की तरह सोमवार सुबह मंदिर से लौट रही थी तभी 9:45 बजे करीब पंचशील नगर सी ब्लॉक सिंधु भवन के पास बाइक सवार 2 लड़के आये और रितु जेठानी के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। रितु जेठानी ने अपने हाथ में पकड़ा लोटा फेंक कर मारा लेकिन तब तक आरोपी तेजी से फरार हो चुके थे। रितु जिठानी ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र 22 से 27 साल के बीच रही होगी वह पैशन प्रो बाइक पर सवार थे जिसका ब्लैक और रेड कलर था। वह नंबर नहीं देख पाई, शोर भी मचाया लेकिन सुबह का वक्त होने पर कोई बाहर नहीं था। इलाके में रहने वाले समाजसेवी मुकेश आहूजा ने बताया कि लगातार पर्स लूट चैन लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने महिलाओं से भी अपील की है कि महिलाएं घर से बाहर निकलते वक्त सोने के आभूषण ना पहने।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved