Post Views 11
July 11, 2022
रेलवे द्वारा अजमेर के अनेक स्थानों पर रेल्वे क्रॉसिंग पर बनाए गए अंडरपास बारिश के दिनों में लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। कल्याणीपुरा रेलवे अंडरपास में कई फिट पानी भरा होने से दोनों और रहने वाले लोगों का संपर्क कट गया है। ऐसे में लोग अंडरपास में भरे पानी से गुजरने को मजबूर है तो वही दुर्घटनाओं का शिकार भी होने लगे हैं। कल्याणीपुरा फाटक पर बने अंडर पास में पानी भरने को लेकर दिक्कतों का सामना कर रहे ग्रामवासियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। आज प्राइवेट बस यूनियन और पूर्व पार्षद कैलाश कोमल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के द्वारा रोडवेज बसों को खड़ा करके रास्ता जाम किया गया और जमकर प्रदर्शन किया गया। पूर्व पार्षद कैलाश कोमल ने जानकारी देते हुए बताया जिस वक्त इस अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा था उसी वक्त इसकी खामियों के बारे में रेल प्रशासन को अवगत करा दिया गया था कि इसमें पानी भरा रहेगा लेकिन उस वक्त उनकी एक न सुनी गई और हालात आज वही है इस अंडरपास में कभी पानी सूखता ही नहीं । पानी भरा होने की वजह से अंडरपास में अनेक जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें गिरकर कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई और अंडर पास की सड़कों को सही नहीं कराया गया, तो जल्द ही सैकड़ों की तादाद में ग्राम वासियों को लेकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोककर उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल व जिला प्रशासन की होगी। पूर्व छात्र नेता नरेश चौधरी ने बताया कि गुलाब बाड़ी फाटक के दोनों और रहने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेल प्रशासन को ना कुछ सुनाई पड़ता है ना कुछ दिखाई पड़ता है ।आज यहां पर प्राइवेट बसों को दोनों अंडरपास मार्गों पर खड़ा करके नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया है। यदि रेल अधिकारियों ने आकर उनकी सुनवाई नहीं की तो इस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाएगा और ट्रक को भी अवरुद्ध कर देंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved