Post Views 11
July 11, 2022
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र के डीओआईटी वीसी रूम में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों व जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन लांच एवं फील्ड ओरियंटेशन राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम प्रोग्राम को लांच किया । स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा शुरू किए गए इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कोरोना काल में लगे लॉक डाउन में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्कूलों में जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं हो सकी थी। ऑनलाइन क्लासेज से शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच जो दूरी पैदा हुई उसे पाटने के लिए इस ऑनलाइन लांच व फील्ड ओरियंटेशन को लांच किया गया है। अजमेर मंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार जाटव ने बताया कि कोरोना के समय लगे लॉकडाउन की वजह से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी थी। ऑनलाइन क्लासेज में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच काफी गेप पैदा हुआ था। उसे पाटने ओर 2 साल में जो पढ़ाई का नुकसान हुआ उसे पूरा करने के लिए प्रथम चरण में जुलाई से सितंबर तक 4 पीरियड में रेमिडिएशन का कार्य कराया जाएगा। बाकी चार पीरियड में दक्षता का अध्ययन कराया जाएगा। इसका ऑनलाइन एसेसमेंट साप्ताहिक व मासिक किया जाएगा।इसके बाद जिस विषय में बच्चा कमजोर है या बेहतर है, उसकी दक्षता को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभिभावकों से साझा किया जाएगा। यही प्रयास रहेगा कि बच्चों का 2 साल के दौरान पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसे एट ग्रेड लेवल तक लाया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved