Post Views 21
July 11, 2022
कायड़ रोड यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले संदीप सक्सेना 10 जुलाई को पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए गए थे। संदीप सक्सेना तकरीबन 4:30 बजे वापस अजमेर आए तो उन्होंने देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। यह देखते ही घर वालों के होश उड़ गए, उसके बाद घर के अंदर घुसते ही पता चला पूरी अलमारी चोरों ने खंगाल मारी थी। अलमारी में संदीप सक्सेना की पत्नी के गहने, बेटी की बालियां व अन्य आभूषण रखे थे जो चोरी हो चुके थे।अलमारी ओर तिजोरी में रखी तकरीबन 25 हजार रुपये नगदी सहित डेढ़ लाख रुपये के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला। चोरों के द्वारा घर के अंदर प्रवेश करने की वारदात सक्सेना के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। संदीप सक्सेना ने तुरंत सिविल लाइंस थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी। चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। संदीप सक्सेना ने बताया कि वे यहां भारतीय जलपान गृह के नाम से सरस्वती नगर में टिफिन सेंटर का काम पिछले 5 सालों से करते हैं। क्षेत्र में रहने वाले लोगों को टिफिन की डिलीवरी भी दिया करते हैं उनकी आजीविका का एकमात्र साधन यही है जो उनकी मेहनत की कमाई थी उस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। गौरतलब है कि सरस्वती नगर क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व भी इसी प्रकार की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन पुलिस को अभी तक चोरों का पता नहीं लगा। आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्त भी यहां पर नहीं होती। पहले प्रतिदिन क्षेत्र में गस्त होती थी लेकिन काफी समय से क्षेत्र में पुलिस की गस्त भी बंद है। कायड़ रोड पर 2 होमगार्ड की ड्यूटी रहती है जो रात भर अपने फोन में लगे रहते हैं। संदीप सक्सेना ने बताया कि चोरी हुए जेवरात में उनकी पत्नी के टॉप्स, कुंडल, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, लड़कियों के सोने के कुंडल, बालियां, चेन व 25 हजार रुपये की नगदी शामिल हैं। सक्सेना ने बताया कि एक वर्कर उनके यहां काम करता था, जो पिछले 7 दिन पहले ही यहां से काम छोड़ कर गया है। उस पर उन्होंने शक जाहिर किया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved