Post Views 11
July 11, 2022
जिनशासन गौरव आचार्य प्रवर विजयराज महाराज का स्वर्णिम दीक्षा महोत्सव वर्ष हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर जैन समाज के लोग सेवा कार्यों में लगे हैं। पारस मुनि के वर्षावास के दौरान अभिनंदन मुनि की 35 तपस्या के अवसर पर अभय दान के लिए एकत्रित राशि से ब्यावर में जैन समाज के लोगों ने 27 बकरों का अभय दान किया। सेवा संकल्प प्रभारी सचिन गादिया ने बताया कि यह बकरे अमर बकरा शाला पीपाड़ में पंकज कोठारी को सौंपे हैं। ब्यावर संघ ने संत महापुरुषों की दिव्य वाणी व संदेशों को आत्मसात करते हुए जीव दया के तहत 531 बकरे छुड़वाने का संकल्प लिया। इनमें से अब तक 501 बकरों का अभयदान कर दिया है। बकरे छुड़वाने का यह सिलसिला गत एक वर्ष से जारी है। रविवार को सेवा कार्य के दौरान हुक्मगच्छीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ब्यावर की सुश्राविका छोटिया बाई गादिया, शशि जैन, रौनक, निकिता, अरिहंत रूणीवाल व अन्य श्रावक-श्राविका मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved