Post Views 11
July 11, 2022
इस दौरान पहाड पर स्थित मंदिर मैं भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्य्क्रम् संयोजक् कमल जिन्दल ने ब्ताया कि शाखा सदस्य अतिन राठी व संदीप अग्रवाल द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान वर्षा तापडिया, प्रतिभा झवर, कविता शर्मा, रुचि दाधीच, आरती जिंदल, सुनीता माहेश्वरी, प्रीती पारिक, सलोनी अम्बुरे, शाखा अध्यक्ष प्रवीण जैन,कमल जिंदल, कपिल झवर, आशुतोष दाधीच, संदीप अग्रवाल, सन्तोष दगदीं, अतिन राठी, निखिल माहेश्वरी, विशाल पारीक, अनिकेत अम्बुरे, रणजीत पांडे, अजय शर्मा, जगदीश मोदानी, राकेश सिंघल, विजय झवर आदि उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved