Post Views 11
July 11, 2022
शहर के वार्ड 30 सुंदर नगर में रविवार 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी के अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद बृजबाला कुमावत ने अपने पति स्व. गोपाल जलांधरा की स्मृति में किया। इस दौरान शिव परिवार की मूर्तियों सहित करीबन 200 महिलाओ की एक कलश यात्रा सेंदडा रोड शिव मंदिर से निकाली गई। जो वार्ड 29 व 30 के प्रमुख मार्गो से होते हुए सुंदर नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंच कर सम्पूर्ण हुई। इस दौरान वार्डवासियो ने जगह जगह शोभायात्रा का फूलों की बारिश कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर पर हुए हवन पर सपत्नीक वासुदेव पराशर,उमेश प्रजापत और शिक्षक हेमंत कुमावत,नवनीत पराशर,शेरू प्रजापत अशोक प्रजापति,लक्ष्मी नारायण जी शर्मा ने आहुतिया दी। कार्यक्रम में कुमावत समाज के अध्यक्ष (पार्षद) हेमन्त कुमावत, प्रजापत समाज के अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, गोपाल प्रजापत, नरेंद्र आर्य, राजेश कुमावत, जगदीश कुमावत, कपिल जालवाल, मुन्नालाल, प्रजापत,विजेंद्र , गोरूलाल प्रजापत,पुरुषोत्तम कुमावत सहित अनेक धर्म प्रेमी मातृशक्ति मौजूद रही जिनमें पार्षद रेखा कुमावत, निशा खाटूवाल, रीना पाराशर सहित कई समाज बंधू उपस्थित रहे, कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था हेतु सिटी थाने द्वारा पुलिस मित्रों की व्यवस्था की गई। जिसमें महावीर कुमावत एवं अंगद पांडे ने व्यवस्था हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाई।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved