Post Views 11
July 9, 2022
स्टीफन चौराहे पर चाय की दुकान संचालित करने वाले हेमेंद्र सेन ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान से उसका मोबाइल चोरी हो गया है और उस मोबाइल के जरिए चोरों ने उसके खाते से 35200 रुपये निकलवा लिए हैं। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने शनिवार शाम इस मुकदमे में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने ईमित्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को इकट्ठा करने के साथ ही आ सूचनाओं का संकलन कर तीन व्यक्तियों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में लोहागल निवासी रणजीत सिंह राजपूत, लोहागल निवासी सन्नी चीता और स्टीफन चौराहा निवासी आरिफ काजी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें रणजीत सिंह राजपूत परिवादी हेमेंद्र सेन का परिचित है और यह उसी की दुकान पर बैठा करता था और इसी के द्वारा ही उसके मोबाइल में फोन पे का अकाउंट बनाया गया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, पैसों की बरामदगी शेष है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved