Post Views 51
July 9, 2022
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में शनिवार को संचालक मंडल की हुई बैठक में दुग्ध के क्रय मूल्य पर 31 जुलाई को पुनर्विचार करने हेतु अध्यक्ष और प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया। अजमेर डेयरी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी और प्रबंध संचालक मदन लाल बागड़ी ने बताया कि अथक प्रयासों के बाद अजमेर डेयरी को ऐतिहासिक सफलता मिलने जा रही है। आगामी एक अगस्त 2022 से गीर बछड़ियों के सेक्स सॉर्टेड सीमन का अजमेर जिले में वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मेहसाणा डेयरी द्वारा निर्मित 5000 सीमन कि डोज मंगवाई गई है। प्रत्येक डोज की कीमत 690 रुपये है जिसमें 500 रुपये का अनुदान अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा वहन किया जाएगा तो वही 190 रुपये पशुपालक द्वारा खर्च किए जाएंगे। इस कार्य को सफल बनाने के लिए जिले की लगभग 300 बीएमसी समितियों पर यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। जहां पर अरगड़ा संघ द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। वही अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को आधुनिक तकनीकी की ओर अग्रसर करने के लिए संघ में उच्चतम तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका उद्घाटन डेयरी अध्यक्ष और प्रबंध संचालक के द्वारा किया गया। इस पद्धति से अध्यक्ष व प्रबंध संचालक अपने कक्ष से डेयरी के प्रत्येक कार्य का निरीक्षण व संचालन कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इंटरकॉम के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा निर्देश भी जारी कर सकेंगे। मेन गेट से प्रवेश करने वाले दुग्ध टेंकरों की संपूर्ण निगरानी की जा सकेगी जिससे कार्य में गुणवत्ता और प्रगति आएगी। इसी के साथ डेयरी अध्यक्ष और प्रबंध संचालक ने आज 5 लीटर दही पैकिंग की मशीन मंगवा कर उससे की गई पैकिंग का भी विधिवत शुभारंभ किया। इस पैकिंग के आने के बाद डेयरी में पूर्व प्रचलित मटका व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। बैठक में संघ पर आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के पूर्व में लिए गए निर्णय की पुणे पुष्टि की गई साथ ही राष्ट्रीय स्तर कर की सहकारी संस्था से टेंडर आमंत्रित करने का निर्णय किया गया । डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि अगस्त माह में जिले के समस्त सचिवों अध्यक्षों एवं समस्त बैंकों के शाखा प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए और पशुपालकों को ऋण व्यवस्था से जोड़कर जिले में दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी। आगामी 12 से 14 सितंबर को नई दिल्ली में आईडीएफ द्वारा आयोजित होने वाली वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022 में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक संघ के 25 प्रतिनिधि भाग लेंगे। संचालक मंडल द्वारा राज्य सरकार, जिला प्रशासन और आरसीडीएफ से अनुरोध किया गया है कि वह रेल प्रशासन पर अपने प्रभाव का उपयोग कर डेयरी परिसर में 4 साल से निर्माणाधीन रेलवे के ओवर ब्रिज का जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराएं ताकि अजमेर डेयरी सहित खानपुरा, कंचन नगर, दौराई क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved