Post Views 11
July 9, 2022
उदयपुर में कथित हत्यारों द्वारा की गई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश भर में व्याप्त तनाव और ईद सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्य सचिव उषा शर्मा द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को पुख्ता करने के दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के नेतृत्व में रूट मार्च निकालकर लोगों के बीच शांति व सुरक्षा का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सीओ नॉर्थ छवी शर्मा, थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार सहित पुलिस जाब्ते के साथ दिल्ली गेट से शुरू हुआ रूट मार्च दरगाह बाजार, नला बाजार से होता हुआ मदार गेट पहुंचा। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि प्रदेश में जिस तरह के हालात है उसे देखते हुए लोगों के बीच भय का वातावरण है,लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कि पुलिस उनकी सुरक्षा में रात और दिन मुस्तैद है। वे अपने सभी त्योहार बेखौफ होकर आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं और अजमेर की गंगा जमुनी तहजीब को एक बार फिर वापस से साकार करें। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से जिसने भी अजमेर के सौहार्द के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं गया है। पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का कमेंट या टिप्पणी करने से पहले उसके पूरी जांच करनी चाहिए, अगर धर्म और आस्था को लेकर कोई पोस्ट डाली गई है तो उस पर यकायक कोई टिप्पणी ना करें जिससे कि माहौल बिगड़ सकता हो, उन्होंने बताया कि ईद का त्यौहार हो या आगामी महीने में आने वाले त्योहार सभी धर्मों के त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएंगे। पुलिस और प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त मौजूद है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved