Post Views 11
July 8, 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए कॉलेज आयुक्त राजस्थान सरकार के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर प्रथम वर्ष की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई। छात्र प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश में सत्र 2022- 23 प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 रखी गई है, लेकिन अभी तक सीबीएसई 12th का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, साथ ही नेटबंदी व अन्य तकनीकी कारणों से अभी तक कई विद्यार्थियों द्वारा आवेदन भी नहीं किया जा सका है। ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज भी नहीं बन पाए हैं। लिहाजा छात्र हितों को देखते हुए प्रथम वर्ष आवेदन की तिथि को 10 दिन और बढ़ाया जाए। अगर एबीवीपी की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महानगर मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकास गोरा सहित एबीवीपी के अनेक छात्र मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved