Post Views 11
July 8, 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल पंचायत का आयोजन
ग्रामीण परिवेश से आए बालकों के साथ बाल मुद्दों पर किया गया संवाद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चाइल्ड राईट एन्ड यु के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए बाल पंचायत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि बालक समाज का सबसे असुरक्षित हिस्सा है उनको समुचित अवसर प्रदान करने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बालकों की जीने का अधिकार, उनके विकास के अधिकार, उनके सहभागिता और उनकी सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई है। साथ ही बच्चों ने नाटक के जरिए जिन मुद्दों को अपने गांव में महसूस किया उन्हें प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने जिला जज मदन लाल भाटी के समक्ष एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया है जिसमें ग्रामीण परिवेश में बच्चों को आने वाली समस्याओं का उल्लेख किया गया है। इस कार्यालय में सरकारी विभागों के अधिकारी एनजीओ संस्था के सदस्य आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved