Post Views 81
July 4, 2022
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था को लेकर समस्त जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से भी संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप,एडीएम सिटी भावना गर्ग,आईजी रूपेन्द्र सिंघ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी रुद्रा रेनू सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की समीक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर किए जाने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं । उन्होंने कहा कि संभाग के चारों जिलों में कानून का राज स्थापित हो, अपराधिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई हो, लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें व पुलिस व प्रशासन आमजन के साथ समन्वय से लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करें, ऐसे निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा चारों जिलों में प्रीवेंटिव एक्शन, माइनिंग एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में कार्रवाई की गई तो वही शांति समिति की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए गए। खासतौर से सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह से संभाग में जिस तरह से शांति व कानून व्यवस्था बनी रही उसका रिव्यू किया गया है। और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी विभागों को शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved