Post Views 11
July 4, 2022
राजस्व मंडल के विकेंद्रीकरण और विघटन के किए जा रहे प्रयासों के विरोध में राजस्व बार एसोसिएशन ने साधारण सभा कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की है। राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि राजस्व बार एसोसिएशन से संबंधित सभी वकील विघटन के विरोध में लामबंद हो गए हैं। इससे पूर्व अजमेर शहर के जनप्रतिनिधियों से राजस्व मंडल का किसी भी सूरत में विघटन नहीं कराने की बात को लेकर मुलाकात की गई तो वहीं अब मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर उनसे भी विघटन नहीं करने और जयपुर आयुक्तालय नहीं बनाने की मांग की जा रही है। साधारण सभा के दौरान समस्त वकीलों से राय लेकर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। नरूका ने बताया कि मंडल प्रशासन के जरिए सरकार से आयुक्तालय गठन संबंधी कार्यवाही की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने की मांग की गई है। पिछले वर्ष से ही इस तरह की कवायद चली आ रही है लेकिन वकीलों के विरोध के कारण उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था,लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर से सरकार राजस्व मंडल का विघटन करने की कोशिशों में जुटी है जिसका चारों ओर विरोध हो रहा है। राजस्व मंडल के सभी वकील रेवेन्यू बोर्ड के विघटन के खिलाफ है और जयपुर में किसी भी सूरत में आयुक्तालय नहीं बनने दिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved