Post Views 11
July 4, 2022
रावत मोहन सिंह ने कहा कि किसी भी कारण से कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहे ,कम से कम प्राथमिक शिक्षा सभी बच्चों को मिले। मोहन सिंह ने मदद करने के लिए उन्होंने कालू सिंह बड़ी समेल से संपर्क कर इस परमार्थ कार्य के लिए सहयोग लिया। दोनों भामाशाह ने मिलकर शिक्षण सामग्री वितरण की। शिक्षण सामग्री प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले। इस अवसर पर ग्रीष्मकाल में विद्यालय में अवकाश के दौरान 3 विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के समस्त पेड़ पौधों की देखरेख करने पर पोशाकें वितरित की गई। प्रधानाध्यापक चौधरी ने बताया कि भयंकर गर्मी के बावजूद भी इन विद्यार्थियों ने समय पर पौधों को पानी देकर जीवित रखा। विद्यालय में एक भी पौधा सूखने नहीं दिया। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव को देखकर हम सब को भी पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखना चाहिए। समेल विद्यालय में अमरूदों का एक भव्य गार्डन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्रामीण जनों ने भामाशाह का तथा विद्यालय परिवार का आभार जताया। वार्ड पंच नारायण सिंह और टीकमचंद जांगिड़ ने विद्यालय परिवार को गांव का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved