Post Views 11
July 4, 2022
ब्यावर एसडीएम राहुल जैन व नगर परिषद आयुक्त रणजीत सिंह गोदारा ने पुस्तकालय की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से श्री सीमेंट के अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर श्री सीमेंट प्रबंधन ने पुस्तकालय के वर्तमान हालात की जानकारी ली। इस पुस्तकालय में 300-400 विद्यार्थी और आमजन रोज पढऩे आते हैं। श्री द्वारा चांदमल मोदी पुस्तकालय के बाहर स्थित मुख्य सड़क से पुस्तकालय के सामने होते हुए कार्यालय तक सीसी रोड का निर्माण, महिला शौचालय का निर्माण, आरओ सहित वाटर कूलर लगवाना, हवा के लिये 10 छत पंखे और दो एक्जास्ट फैन, पुस्तकालय बिल्डिंग में टूट फूट की मरम्मत, फर्नीचर, खिड़की दरवाजे व पुस्तकालय बिल्डिंग का रंग-रोगन प्रारम्भ किया।
ये कार्य परिषद के एईएन पप्पू सिंह गुर्जर और श्री सीमेंट अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved