Post Views 11
June 25, 2022
जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित कर जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी सहकार भवन में असिसटेंट अफसर है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उससे सोसायटी रिन्युअल के नाम पर 10 लाख रुपए लिए। काम पूरा नहीं करने पर जब वह पैसे वापस लेने गया तो आरोपी भड़क गया। 24 जून को पीड़ित की रिपोर्ट पर
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच सीओ नॉर्थ छवि शर्मा द्वारा की जा रही है।
सीओ नॉर्थ छवि शर्मा ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि नाचन बावडी, घुघरा अजमेर निवासी पप्पु नाथ पुत्र श्रवण नाथ ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि हमारी कॉपरेटिव सोसायटी ऑफ कालबेलियान के नाम करीब 65 बीघा जमीन कायड विश्राम स्थली के पास अलॉट हो रखी है। जिसमें से करीब 13 बीघा जमीन अजमेर से पुष्कर हाइवे में चली गई। जिसकी मुआवजा राशि करीब 98 लाख रुपए बनी। इसको लेने के लिए सहकार भवन अजमेर गया तो वहां सहायक अधिकारी गौरव हरसेना से मुलाकात हुई।
जिससे मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए जानकारी चाही तो उसने कहा कि आपकी सोसायटी का रिन्युवल करवाना पडे़गा। रिन्यूवल करवाने के लिए सहायक अधिकारी गौरव हरसेना ने करीब 10 लाख रुपये का खर्चा बताया और कहा कि ये पैसे देने पर वह सोसायटी को रिन्युवल करवा देगा। गौरव हरसेना के विश्वास में आकर उसने 10 लाख रुपए किश्तों में अदा कर दिए।
लेकिन आज तक उसने सोसायटी का रिन्युवल नहीं किया और हमेशा टालमटोल करता रहा।
ऐसे में काम पूरा नहीं करने पर राशि वापस मांगी तो गौरव ने शाम के समय रोडवेज वर्कशाप घूघरा के सामने चाय की होटल पर बुलाया और कहा कि पैसे ले जाना।
जैसे ही वह वहां पर पहुंचा तो उसने गाली गलोच कर जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और लात मारकर कुर्सी से गिरा दिया। इसके बाद वह अपनी अल्टो कार के पास गया और जान से मारने के लिए तलवार लेकर आ गया। इस पर मेरा बेटा व पत्नी आई और बीच बचाव किया।
उसने कहा कि आज के बाद पैसे मांगे या सहकारी भवन में कोई शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दूंगा।
इस पर sc-st एक्ट सहित आईपीसी की धारा 323 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved