Post Views 11
June 25, 2022
भारतीय जनता पार्टी पुष्कर ने शानिवर को 25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई 21 महीनों के आपातकाल के विरोध में काला दिवस मानकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये । भाजपा द्वारा देश भर में मंडल स्तर तक चलाए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन के पुष्कर प्रभारी अशोक सिंह रावत ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सरकार का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर बर्बरता पूर्ण रवैया इख्तियार किया था । आज भी जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है । वहां कांग्रेस विपक्षी पार्टियों पर अनावश्यक दबाव बना कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है । इसी के विरोध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से देश के प्रत्येक मंडल पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति में रहे महात्मा गांधी की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रदर्शन के तहत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने काली पटी बांधकर 47 वर्ष पूर्व लगाई गए आपातकाल का विरोध किया । इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, मनीष सोनी , अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा , मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मंझेवला, जिला मंत्री राजेंद्र महावर , पार्षद मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, कमल रामावत , पार्षद विजयलक्ष्मी पाराशर , धर्मेंद्र नागोरा , मुकेश जाखेटिया , पवन टाक संदीप पाराशर , नेहरू पंडित , सूरज नारायण पाराशर, जितेन्द्र उर्फ हलदर पाराशर,ईश्वर धवल , युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक , आदित्य पाराशर , दामू पाराशर यश पाराशर , राघव पाराशर , वरुण पाराशर , सूरज पाराशर , जय पाराशर , सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved