For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115007438
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन |  Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री ने लखपति दीदीयों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से किया संवाद, लखपति दीदीयों को किए टेबलेट वितरित |  Ajmer Breaking News: रावत समाज की एकता, प्रतिभा और संस्कारों का सशक्त मंच बना पुष्कर |  Ajmer Breaking News: विश्व ध्यान दिवस पर अजमेर में ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया शुभारंभ,जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा— ध्यान से स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक समाज का निर्माण संभव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई |  Ajmer Breaking News: विकसित राजस्थान के संकल्प को सशक्त समर्थन -जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान–2025 को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत 7 दिसंबर की रात हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने 20 दिसंबर को की दर्ज, |  Ajmer Breaking News: धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले पावन प्रकाश पर्व से पूर्व अजमेर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से निकली नगर कीर्तन शोभायात्रा, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में चल रहे हैं उर्स के मध्य नजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी जीआरपी, आरपीएफ सहित सीआईडी और खुफिया एजेंसियां लगातार चला रही है सर्च अभियान  |  Ajmer Breaking News: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के लघु अंश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | 

अजमेर न्यूज़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर पहुंचे पुष्कर

Post Views 31

June 25, 2022

परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा के दोनों नेताओं ने प्रदेश और महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर दिए बयान

तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्यसभा सांसद ओम माथुर अपने परिचित के शादी समारोह में  शिरकत करने पहुंचे। 
पुष्कर पहुंचने पर भाजपा के आला नेताओं का स्वागत कस्बे के भट्ट बावड़ी गणेश मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, पुष्कर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, पार्षद रोहन बाकोलिया ने फूल मालाओं से स्वागत किया। 
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके खुद के घर में अंतर कलह है उस की तोहमत भाजपा पर लगाना कहा तक उचित है । राजनीतिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी को निर्णय लेने का अधिकार है । कांग्रेस द्वारा लगाए गए ईडी के दुरुपयोग के आरोप पर पुनिया ने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है  यदि न्यायालय के निर्देश पर ईडी ने नोटिस दिया है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। कांग्रेस के इस तरह के पाखंड और नौटंकी करने से कुछ हासिल नहीं होगा । इस प्रकरण के चलते कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र आम जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस को लगता है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है पर यही काम उन्होंने वर्षों तक किया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में स्थितियां बन रही है । 52 दिनों तक विधायकों को बाड़े बंदी में रखा जाता है । उसके बावजूद दिल्ली में धरना देकर बैठे रहना ठीक नहीं है। कुल मिलाकर राजस्थान का कोई धनी धोरी नहीं है। अग्नीपथ ओर अग्निवीर योजना पर पुनिया ने कहा कि नौजवानों ने अब इस योजना को समझ लिया है, यह योजना नौजवानों के हक में है, इस योजना से समाज और सेना में नौजवानों को सम्मान के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। 

वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर कहा कि जब से यह सरकार बनी तब से ही सियासी संकट लगातार जारी है । शिवसेना के नेतृत्व में बने गठबंधन को माथुर ने बेमेल गठबंधन करार देते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ी थी । मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने अपनी विचारधारा से इतर कोंग्रेस से समझौता किया। इसी के चलते अब महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार जाने वाली है। गौरतलब है कि जोधपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लोकेंद्र सिंह के परिवार की शादी समारोह में भाग लेने भाजपा के आला नेता पुष्कर पहुंचे थे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved