Post Views 31
June 25, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्यसभा सांसद ओम माथुर अपने परिचित के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे।
पुष्कर पहुंचने पर भाजपा के आला नेताओं का स्वागत कस्बे के भट्ट बावड़ी गणेश मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, पुष्कर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, पार्षद रोहन बाकोलिया ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके खुद के घर में अंतर कलह है उस की तोहमत भाजपा पर लगाना कहा तक उचित है । राजनीतिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी को निर्णय लेने का अधिकार है । कांग्रेस द्वारा लगाए गए ईडी के दुरुपयोग के आरोप पर पुनिया ने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है यदि न्यायालय के निर्देश पर ईडी ने नोटिस दिया है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। कांग्रेस के इस तरह के पाखंड और नौटंकी करने से कुछ हासिल नहीं होगा । इस प्रकरण के चलते कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र आम जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस को लगता है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है पर यही काम उन्होंने वर्षों तक किया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में स्थितियां बन रही है । 52 दिनों तक विधायकों को बाड़े बंदी में रखा जाता है । उसके बावजूद दिल्ली में धरना देकर बैठे रहना ठीक नहीं है। कुल मिलाकर राजस्थान का कोई धनी धोरी नहीं है। अग्नीपथ ओर अग्निवीर योजना पर पुनिया ने कहा कि नौजवानों ने अब इस योजना को समझ लिया है, यह योजना नौजवानों के हक में है, इस योजना से समाज और सेना में नौजवानों को सम्मान के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर कहा कि जब से यह सरकार बनी तब से ही सियासी संकट लगातार जारी है । शिवसेना के नेतृत्व में बने गठबंधन को माथुर ने बेमेल गठबंधन करार देते हुए कहा कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ी थी । मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने अपनी विचारधारा से इतर कोंग्रेस से समझौता किया। इसी के चलते अब महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार जाने वाली है। गौरतलब है कि जोधपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लोकेंद्र सिंह के परिवार की शादी समारोह में भाग लेने भाजपा के आला नेता पुष्कर पहुंचे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved