Post Views 11
June 25, 2022
कम समय में जमा रकम दुगनी करने का झांसा देकर हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार होने वाले रूबी क्रेडिट सोसाइटी के संचालक डॉ राहुल दवे, उनकी पत्नी आरएएस अधिकारी पूजा दवे ओर मैनजर मनोज पंत के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में शनिवार को एक मुकदमा ओर दर्ज कराया गया है।
परिवादी सरला पत्नी राजकुमार निवासी कुम्हार मोहल्ला खाईलैंड मार्केट ने सदर कोतवाली थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसने वर्ष 2017 में 50 50,हजार रुपये की अलग-अलग एफडी अपनी बेटियों के नाम से जमा कराई थी ताकि समय अवधि पूरी होने पर उचित ब्याज के साथ उन्हें अच्छी रकम मिले और वे उनकी शादी कर पाए लेकिन एफडी की अवधि पूरी होने पर जब है पैसा लेने पृथ्वी राज मार्ग स्थित रूबी क्रेडिट सोसाइटी के कार्यालय पहुंची तो वहां ताले लगे मिले।
इस पर उन्होंने पता लेकर संचालक के घर पहुंच कर पैसा देने का तकाजा किया लेकिन उन्हें वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने सदर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी जिस पर आईपीसी की धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved