Post Views 11
June 25, 2022
रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म ओर ट्रेनों में आने वाले रेल यात्रियों को ठंडा में जल और शरबत पिलाया गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले दिशानिर्देश के मुताबिक आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल और यात्रियों के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य बिठाने के लिए सेवा कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा पेयजल और शरबत पिलाया जा रहा है और यात्रियों से रेल कानूनों का पालन करने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला कोच के अंदर केवल महिलाओं को ही यात्रा करने दें ऐसे लोगों से अपील की जा रही है इसके अलावा दिव्यांग कोच में दिव्यांगों को यात्रा करने का अधिकार है अन्य की यात्रा करने पर यह कानूनी अपराध है ऐसी भी जानकारी दी जा रही है। ट्रेन में बिना उचित कारण चेन पुलिंग करना अपराध है यह भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के कोच में जा जाकर यात्रियों से समझाइश कर रहे हैं और रेल कानूनों की पालना करने की अपील की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved