Post Views 11
June 25, 2022
भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सकल हिंदू समाज द्वारा रविवार सुबह 9 बजे से मार्टिण्डल ब्रिज परशुराम मंदिर से निकाले जाने वाले विशाल शांति मार्च को लेकर जिला इर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया।
जिला पुलिस कप्तान विकास शर्मा ने बताया कि ऐतिहात के दौर पर पूरे शांति मार्च के दौरान शहर व आसपास के इलाकों में सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मौन जुलूस के दरमियान करीबन डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों का जाब्ता शांति मार्च के आगे पीछे और साइड में साथ-साथ चलेगा। वहीं अजमेर और ग्रामीण से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता अजमेर बुलाया गया है। साथ ही आरएसी की 3 कंपनियां भी तैनात की गई है।
शांति मार्च गुजरने वाले इलाके की बिल्डिंग की छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वीडियोग्राफी के साथ प्राइवेट और पुलिस के ड्रोन शांति मार्च में शामिल समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। जुलूस में किसी तरह की नारेबाजी ना हो इसके लिए आयोजकों को पाबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि शांति मार्च में अजमेर सहित आसपास के लोग भी शामिल होने के लिए अजमेर पहुंचेंगे जिनकी हरेक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन और जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस जाब्ते को विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने शांति मार्च में शामिल होने वाले समस्त लोगों से अपील किया कि प्रेम सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बनाए रखें, जुलूस में किसी तरह की सांप्रदायिक या धर्म विरोधी बात ना करें जिससे माहौल बिगड़ता हो ऐसी कोई बात ना की जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved