Post Views 11
June 24, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर के पारीक भवन में शुक्रवार से दो दिवसीय राजस्थान स्टेट अंडर 17 एवं अंडर 19 ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में राजस्थान के कई जिलों से 54 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 40 बॉयज और 14 गर्ल्स शामिल हैं ।प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्कर थाना सीआई महावीर शर्मा, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंद किशोर पुरोहित और बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के सचिव नरसिंह दाधीच ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 में बॉयज व गर्ल्स की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
राजस्थान स्टेट अंडर-19 ओपन प्रतियोगिता का पुष्कर में पहली बार भव्य आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष अथर्व अब्बास काजमी, सचिव नरसिंह दाधीच, कोषाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, प्रतियोगिता निदेशक डॉ सुधीर माहेश्वरी, प्रतियोगिता सचिव प्रकाश पाराशर, मार्गदर्शक माला शाह, नीलम दाधीच मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजको ने सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। सचिव नरसिंह दाधीच ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved