Post Views 11
June 24, 2022
श्री साहू समाज नवयुवक मंडल ब्यावर द्वारा आयोजित साहू प्रीमियर लीग 2022 का समापन गुरुवार को आम बाग में हुआ। एसपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें साहू क्लब अजमेर व शिवा क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में शिवा क्लब ने साहू क्लब अजमेर को 25 रनों से शिकस्त देकर फतेह हासिल की। शिवा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये। जवाब में साहू क्लब अजमेर 107 रनों पर आल आउट हो गयी। विजेता शिवा क्लब, उपविजेता साहू क्लब अजमेर व तीसरे स्थान पर देवसेना टीम रही। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री तेलियान वैवाहिक समिति अध्यक्ष रमेश जादम, साहू समाज ब्यावर अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मंगरोला, पूर्व साहू समाज अध्यक्ष रितेश शिशोदिया, हलवाई एसोसिएशन अध्यक्ष सुगनचंद गुलानिया, अजमेर साहू समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजा साहू, साहू सेना अध्यक्ष ललित आसरवा, भामाशाह जयनारायण जादम, रामचन्द्र अजमेरा, नेनुराम जादम, नाथूराम भांगड, सत्तू मेहरानीया, बाबूलाल आसरवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साहू समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवजी गुलानिया ने सभी मुख्य अतिथि व समाज के गणमान्य लोगों का दुपट्टा, साफा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। एसपीएल 2022 में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस टुर्नामेंट के संयोजक जयप्रकाश सुजोड़िया व ओम प्रकाश आसरवा रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का बहुत ही शानदार समापन हुआ। जिसमें समाज के कई युवाओं ने अच्छी संख्या में हिस्सा लिया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिव गुलानिया ने बताया कि समाज में युवाओं के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे। आज के इस समापन में पूर्व अध्यक्ष पप्पू धावा,पूर्व अध्यक्ष राम धावा,मुकेश मेहरानीया,महावीर गहलोत,जोंटी आसरवा,भरत झालीवाल, पंकज अजमेरा, विजय धावा,जीतू महावर,दामोदर मेहरानीया,टिंकू आसरवा,अनिल गुलानिया,विजय नारायण साहू,पारसमल झालीवाल,अशोक गुलानिया सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved