Post Views 11
June 24, 2022
शहर में क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा की प्रेरणा से ओस्तवाल मनियार फाउंडेशन ने गुरुवार को छावनी मार्ग स्थित अश्विनी हॉस्पिटल एवं साकेत नगर स्थित पूनम हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें 41 मरीजों के नेत्र लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए। सभी मरीजों को काला चश्मा और 45 दिन की दवाइयां भी निशुल्क दी गई। सेवा कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष गुमानमल झंवर, जिला संगठन मंत्री रमेश भराडय़िा, पंचायत बोर्ड अध्यक्ष विष्णुगोपाल हेड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष जुगलकिशोर मनियार, राजेंद्र ओस्तवाल ने बतौर अतिथि शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा के कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए। किसी के अंधकारमय जीवन में नेत्र ज्योति प्रदान करने से श्रेष्ठ कार्य नहीं है। सभा ने अब तक 4 नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए हैं। विकास मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर लोढ़ा व ओस्तवाल मनियार फाउंडेशन के राजेंद्र ओस्तवाल ने भी विचार रखे। संचालन क्षेत्रीय मंत्री सुनील झंवर ने किया। इस दौरान पुष्पांजलि पारीक, दिलीप जाजू, रुद्रदेव झंवर, हरविलास झंवर, श्याम जाजू, सत्यनारायण झंवर, सूर्यप्रकाश झंवर, रमेश चितलांग्या, सुनील जैथलिया, राजेश झंवर, अमरचंद मूंदड़ा, विजय झंवर सहित कई लोग मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved