Post Views 51
June 23, 2022
जीआरपी थाना प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल,महानिरीक्षक पुलिस आलोक वशिष्ठ व उप महानिरीक्षक राजेश सिंह द्वारा ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जीआरपी श्रीमती राशि डोगरा डूडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी श्रीमती योगिता मीणा के आदेश अनुसार वृत अधिकारी जीआरपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम ने लूट की वारदात का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 24 अप्रैल 2022 को दिल्ली सराय रोला इंदौर से जयपुर जयपुर से इंदौर के लिए डी-1 कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती कविता जाट से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
लूट के इस आरोपी के बारे में मुखबिर खास से मिली इत्तला के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ रवाना हुए और अलग-अलग जगह तलाश करने के बाद दौलत बाग के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी बल्लभगढ़ हरियाणा निवासी मनीष कुमार उर्फ विक्की है जिसका एक हाथ कटा हुआ है।
वहीं दूसरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की 5 मई 2022 को गुजरात निवासी शिवम बरभाया द्वारा दिल्ली सराय ट्रेन में यात्रा के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी से उनका आईफोन चुराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी लक्की उर्फ मोना से पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर ली है और उससे 63000 रुपये कीमत का आईफोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी कंजर बस्ती छावनी ब्यावर का रहने वाला है। जिसे अदालत के आदेश पर केंद्रीय कारागृह अजमेर में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved