Post Views 11
June 23, 2022
22 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेषित परिवाद पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 में मुकदमा दर्ज किया है।
उक्त मुकदमे की जानकारी देते हुए आदर्श नगर थाने के एएसआई शिवराज ने बताया कि एसपी कार्यालय से मिले परिवाद में
परिवादिया सुनीता चंचल पत्नी संजय सिंह हाल नर्स ग्रेड द्वितीय सेटेलाइट अस्पताल आदर्श नगर में कार्यरत है जिसने साथी मेल नर्स द्वित्तीय हेमराज जाट से उदयपुर ट्रांसफर करवाने की बात की तो उसने सुनीता चंचल को कहा कि वह ट्रांसफर करा देगा। इसकी एवज में उसने 1 लाख 20 हजार रुपये का चेक हेमराज जाट को दिया। हेमराज जाट ने उसे अपने अकाउंट में डलवा कर क्लियर करा लिया। इसके बाद ट्रांसफर नहीं होने पर वह उससे तकाजा करने लगी तो वह टालमटोल करता रहा। इस बीच पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा और उल्टा उसे ही झूठे आरोप में फंसाने के लिए धमकाने लगा। इसी दरमियान हेमराज जाट ने अपना ट्रांसफर यहां से करा लिया और भाग गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जरिए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved