Post Views 71
June 23, 2022
भारतीय जनसंघ के संस्थापक शिक्षाविद व चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 23 जून बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जियालाल स्कूल स्थित बालिका सदन में रहवासी बालिकाओं को फलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने बताया कि 21 अक्टूबर सन 1951 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी। 23 जून 1953 को श्रीनगर में उनका बलिदान हुआ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आवश्यक परमिट के बिना जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद वर्ष 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान डॉक्टर मुखर्जी की मृत्यु हो गई।
देश के लिए किए गए उनके कार्यों और बलिदान को याद करते हुए आज उन्हें नमन किया गया और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved