Post Views 11
June 23, 2022
पेयजल समस्या से त्रस्त चल रहे अजमेर शहर के लिए कोढ़ में खाज वाली स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब ब्यावर रोड़ रेलवे अस्पताल के नजदीक नाले के नीचे से गुजर रही बीसलपुर पाइप लाइन अचानक फूट गई और हजारों गैलन पानी व्यर्थ सड़क पर बह गया।
48 से 72 घंटे के बीच पेयजल सप्लाई करने वाले जलदाय विभाग को फूटी पाइप लाइन से बह रहे पानी को बंद करने में लगभग 2 से ढाई घंटे का समय लग गया। जिसके चलते काफी मात्रा में पानी सड़क और नाले में समा गया।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पाइपलाइन फूटने के बाद जलदाय विभाग को सूचित करने के बाद भी काफी देर तक पानी को बंद नहीं किया गया जिससे घंटों पानी व्यर्थ बहता रहा।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के दौरान अजमेर के अलग-अलग इलाकों में बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन के फूटने का सिलसिला लगातार जारी रहता है और यह पहली बार नहीं हो रहा हर साल गर्मी में यह नजारा आम तौर पर दिखाई देता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved