Post Views 31
June 23, 2022
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत पलटन बाजार में रहने वाली 57 वर्षीय ललिता ने सिविल लाइंस थाने में अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ललिता ने बताया कि 23 जून गुरुवार सुबह रोजाना की तरह पलटन बाजार से डीआरएम ऑफिस मॉर्निंग वॉक कर वापस पलटन बाजार अपने घर लौट रही थी तभी जम्मू होटल के सामने पगडंडी पर एक बाइक सवार पीछे से आया और उसने गले पर झपट्टा मारकर गले में पहनी सोने की चैन लॉकेट सहित तोड़ ली और फरार हो गया। वह सिर्फ उसके कपड़े देख पाई बाइक सवार लुटेरे ने काले रंग के कपड़े और मुंह पर काले रंग का मास्क पहना हुआ था। मिनटों में ही वह वहां से ओझल हो गया। उसने शोर भी मचाया लेकिन सुबह का वक्त होने पर वहां कोई नहीं था। ललिता ने बताया कि लगभग 3 तोला सोने की चेन और लॉकेट था जिसकी कीमत डेढ़ से पौने दो लाख है। ललिता ने अपने परिजनों के साथ सिविल लाइंस थाने पर लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी परिवादिया ललिता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 356 के तहत मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है , जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved