Post Views 11
June 23, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर में एक बार फिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही युवक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया।
सीआई महावीर शर्मा के निर्देशन पर एसआई देवकरण और कांस्टेबल जितेंद्र विजय ने लखनऊ यूपी के युवक शोभित पुत्र राजेश कुर्मी की लूट की कहानी का चंद घण्टो में खुलासा कर दिया। पुलिस ने जंहा वारदात हुई वहां आसपास के सभी सीसी कैमरे को खंगाला। सीसी टीवी कैमरों में ऐसी कोई वारदात और लूट का शिकार युवक नजर नहीं आया। बाद में पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ करने पर पुलिस की सख्ती के आगे युवक टूट गया ओर उसने सच्चाई बयान करते हुए बताया कि लखनऊ में उसके सहकर्मी से झगड़ा हो गया और वह पुष्कर आ गया। 2 दिन पुष्कर घूमने के दौरान उसके रुपये खर्च हो गए और मंगलवार रात्रि को उसने ब्लेड से अपने आपको घायल करके ट्रक चालक द्वारा लूट की झूठी कहानी रच डाली।
पुलिस ने बताया कि युवक ने कई बार गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सख्ती के आगे वह टूट गया और उसने बताया कि मैंने यह लूट की कहानी मनगढ़ंत रचकर गुमराह किया। उसने बताया कि मेने ब्लेड से अपने आप को घायल करके यह झूठी कहानी रची उसके साथ न तो किसी ने मारपीट की ओर ना ही लूटपाट। उसने बताया कि पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तनाव में आ गया और उसने अपने आप को घायल करके लूट की झूठी कहानी रची थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved