Post Views 11
June 23, 2022
राजस्थान राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता नरपत भाकल और साथी अर्जुन राम के साथ मंगलवार रात पुराना बस स्टैंड स्थित महादेव के ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए विवाद के बाद जहां दोनों पक्षों की ओर से सदर कोतवाली थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। वहीं वकील समुदाय का आक्रोश ठंडा होता नजर नहीं आ रहा। जहां बुधवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन और सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सदर कोतवाली थाने का घेराव कर सीओ नॉर्थ छवी शर्मा से तत्काल कार्यवाही की मांग की, तो वही गुरुवार को अधिवक्ता रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ओर डीएसओ हेमंत स्वरूप माथुर को ज्ञापन देकर ढाबे पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग, खाद्य सामग्री में मिलावट व अवधि पार खाद्य सामग्री का उपयोग की जाने की जांच कराने के साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई कर वकील के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले ढाबा संचालक व उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वकील समुदाय उग्र आंदोलन को मजबूर होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved