Post Views 11
May 20, 2022
श्रीनगर रोड स्थित डॉ रमा गर्ग के यहां पर किसी आयोजन को लेकर उन्होंने श्री ब्रेवरेज परबतपुरा माखुपुरा एक्सटेंशन ई- 9 इंडस्ट्रियल एरिया में निर्मित 200 एमएल की पैक्ड मिनरल वाटर की बोतलें मंगाई थी। जिनको मेहमानों को सर्व किया गया। इसी बीच एक बोतल पर उनकी नजर पड़ी जिसमें पैक्ट बोतल के अंदर वाइट पार्टिकल के साथ हो कुछ और कचरा देखकर उनका माथा ठनका। उन्होंने बताया कि हाइजीन की वजह से ही व्यक्ति पैक्ड मिनरल वाटर की बोतल मंगाता है अन्यथा बीसलपुर का पानी इससे कहीं ज्यादा अच्छा है। बावजूद इसके पैक्ड बोतल के अंदर कचरा मिलना कहीं ना कहीं कंपनी की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस पानी को कोई बिना देखे पी लेता तो उसे कुछ भी हो सकता था। लिहाज़ा उन्होंने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मानस बनाते हुए मीडिया से यह खबर साझा की है, ताकि लोग ध्यान रखें कि पैक्ड बॉटल पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved