Post Views 41
May 20, 2022
शहर की यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं यहां वहां खड़े दोपहिया वाहनों को जप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा शुक्रवार से अभियान शुरू कर दिया गया। नगर निगम की राजस्व अधिकारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम के दल के साथ ही सदर कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता ट्रक लेकर शहर के परकोटे के बीच व्यस्ततम बाजारों में मार्ग को अवरुद्ध करने वाले यहां वहां पार्क वाहनों को जप्त करता गया और उनके चालान बनाए गए।
सदर कोतवाली थाने के एएसआई विष्णु प्रसाद ने बताया कि पार्किंग जोन में वाहनों को ना खड़ा करके यहां वहां पार्क करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है ताकि लोग समझे कि उनके द्वारा वाहन खड़ा करने से यातायात अवरुद्ध होता है और आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को लेकर आज लगभग 20 से 25 वाहनों को जप्त किया गया और उनके चालान बनाए गए। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। लिहाजा लोग यथा स्थान पर अपने वाहनों को खड़ा करके यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान व्यस्ततम बाजारों में दुकानदारों और आम नागरिकों के साथ राजस्व अधिकारी श्वेता चौधरी की बहस भी हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved