Post Views 11
May 20, 2022
स्मार्ट सिटी अजमेर के लिए फ्री वाईफाई सेवा के किए गए वादे को धरातल पर उतारने में भले ही 5 साल लगे हो लेकिन आखिर 5 साल बाद ही सही यह फ्री वाईफाई सेवा अब शुरू कर दी गई है।
अजमेर स्मार्ट सिटी टीम लीडर अरविंद अजमेरा ने बताया कि अजमेर की आनासागर लेक के आसपास 6 वाई फाई जोन बनाये गए हैं, जिनमे आनासागर लिंक रोड पुरानी चौपाटी,रिजिनल कॉलेज नई चौपाटी, पुरानी विश्राम स्थली लैकफ्रंट बर्ड पार्क, सागर विहार बर्ड पार्क, वैशाली नगर अर्बन हाट और कोटड़ा स्थित विवेकानंद स्मारक पर फ़िलहाल फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके लिए 3 स्टेप में यूजर्स को वाईफाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी उन्होंने बताया कि एकदम आसानी से अपने स्मार्टफोन टेबलेट या लैपटॉप में वाईफाई ऑन करके बी एस एन एल वाई फाई ब्लूटाउन का चयन करेंगे इसके बाद अपना नाम और नंबर अंकित करना होगा जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी आपकी डिवाइस पर ओटीपी आएगा ओटीपी प्रोसेस को पूर्ण करने के बाद ही आप फ्री वाई फाई से कनेक्ट हो जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved