Post Views 81
May 20, 2022
नसीराबाद नगरपालिका की अध्यक्षा शारदा मित्तलवाल के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षदों में व्यापक आक्रोश व्याप्त हो गया है। नगरपालिका के समस्त पार्षदों ने शुक्रवार को अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका अध्यक्षा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए ज्ञापन सौंपकर अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने आए पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका नसीराबाद अध्यक्षा शारदा मित्तलवाल की अकर्मण्यता की वजह से नसीराबाद पालिका क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे। पिछले ढाई साल से साधारण सभा की बैठक भी आहूत नहीं की गई है। वहीं टेंडरों के लिए पार्षदों को कोई सूचना नहीं दी जाती काम होने के बाद पार्षदों से एनओसी नहीं ली जाती और भुगतान कर दिया जाता है। साथ ही जो कार्य हुए हैं वह बेहद अगुणवत्तापूर्ण कार्य हुए हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन देने वालों में पार्षद महावीर प्रसाद टांक ,पार्षद अफसाना, पार्षद दीपक साहू, पार्षद सतनारायण शर्मा,प्रदीप सिंह राठौड़, अनीता मित्तल सरोज बिस्सा,संभू साहू सुभाष सांखला, ललित मोतियानी,संदीप गुर्जर, भगवान दास टहलयानी सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved