Post Views 11
May 20, 2022
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के सभी विषय के रिसफल ओर प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग को लेकर विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने जंहा बुधवार को आरपीएससी के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित किया तो वंही गुरुवार को आरपीएससी के बाहर झाड़ू लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया,तो शुक्रवार को भीख मांग कर आरपीएससी तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयत्न किया।
प्रदर्शनकारी अभ्यार्थियों ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न विषयों की छह संयुक्त अपील पर आदेश होने के बाद केवल सामाजिक विज्ञान के रिसफल रिजल्ट वालों का चयन कर जनवरी 2021 में नियुक्ति दे दी गई अन्य विषयों के रिसफल रिजल्ट जारी नहीं किए गए। सामाजिक और संस्कृत विषय का हाईकोर्ट से भी रिसफल रिजल्ट और वेटिंग जारी करने के आदेश हो चुके लेकिन आरपीएससी द्वारा अभी तक जारी नहीं किए जा रहे।
26 अप्रैल 2018 को जारी डीओपी सर्कुलर के अनुसार नई भर्ती आने पर पुरानी भर्ती की वेटिंग की खाली सीट नई भर्ती में जोड़ने से संबंध रखता है अतः रिसफल रिजल्ट को रोकना अन्याय है।
राजस्थान सरकार द्वारा 2 नवंबर 2021 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के रिक्त पदों पर वेटिंग जारी करने के आदेश दे दिए गए बावजूद इसके अभी तक आरपीएससी ने आदेश जारी नहीं किए गए।
अभ्यार्थी पिछले 3 साल से आरपीएससी के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
इस मौके पर बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आरपीएससी के बाहर भीख मांगकर आरपीएससी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भीषण गर्मी में आरपीएससी के बाहर पिछले 31 दिन से धरना ओर 4 दिन से आमरण अनशन कर रहे अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार मीणा जो दिव्यांग भी है उनकी दिनोंदिन तबीयत नासाज होती जा रही है लेकिन अभी तक आरपीएससी की ओर से ना तो उनकी मेडिकल कराया गया और ना ही उनकी कोई सुध ली गई है उनके साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved