Post Views 11
May 20, 2022
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। डिस्कॉम ने विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा और पारदर्शिता के लिए आदेश जारी किया है। जिसमें उपभोक्ता को न तो ऑफिस के चक्कर काटने होंगे, न ही अधिकारियों के पीछे दौडऩा पड़ेगा। डिस्कॉम सहायक अभियंता आशीष खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कनेक्शन लेने, नाम परिवर्तन करने, लोड बढ़ाने, घटाने सहित सभी कार्य अब ऑनलाइन होंगे। उपभोक्ता चाहे अपने घर से या ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जो भी चार्ज है वह भी ऑनलाइन ही जमा होगा। जिससे इन सभी कार्यों के लिए डिस्कॉम कार्यालय में भी जाने की जरूरत नहीं होगी। एइएन खंडेलवाल ने बताया कि डिस्कॉम की इस ऑनलाइन प्रक्रिया से न केवल काम में तेजी आएगी, व भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उपभोक्ता को ऑफिस में जाकर किसी भी तरह की जानकारी लेने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता को उसके फाइल के मूवमेंट की सभी जानकारी मैसेज के जरिए प्राप्त होंगी। इसके अलावा वह ऑनलाइन जाकर भी अपने फाइल के बारे में जान सकेगे. इससे कनेक्शन की पेंडेंसी आदि की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved