Post Views 41
April 22, 2022
मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में लगाए गए शिक्षकों के दुवर््यवहार को लेकर अभी से ही आरोप लगने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के सेंदड़ा रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। जानकारी मिली है कि उक्त विद्यालय में सीएम संबल योजना के तहत राधेश्याम नामक एक व्यक्ति को अध्यापक के पद पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक राधेश्याम ने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा के साथ की गई मारपीट की जानकारी बच्ची ने अपने घर जाकर अपने परिजनों को दी। इस पर गुरुवार को बच्ची के परिजनों तथा अन्य अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर घटना पर आक्रोश जताते हुए संस्था प्रधान मंजू पंवार को आड़े-हाथों लेते हुए आरोपी शिक्षक को मौके पर बुलाने की बात कहीं। लेकिन गुरुवार को अध्यापक राधेश्याम अनुपस्थित था। अभिभावकों की नाराजगी को देखते हुए संस्था प्रधान मंजू पंवार ने आरोपी शिक्षक का व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया। जिसके बाद अभिभावकों का आक्रोश शांत हुआ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved