Post Views 11
April 21, 2022
झालरा स्थित गुदड़ी शाही सूफ़ी खानकाह पर हज़रत मौला अली शेरे खुदा का दीन मनाया
कई तरह के कार्यक्रमों के बीच 20 और 21 रमज़ान को मोला अली की शान में क़व्वाली का होगा आयोजन
झालरा स्थित गुदड़ी शाही सूफ़ी खानकाह पर हज़रत मौला अली शेरे खुदा का दीन मनाया गया। जिसमे कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।अजमेर दरगाह क्षेत्र स्थित झालरे पर नवाब साहब की गुदड़ी शाही सूफ़ी खानकाह पर हज़रत मौला अली शेरे खुदा के ख़ास दीन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूफ़ी नवाब सहाब की खानकाह से जुड़े मेंबर रेहान अरमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी झालरा स्थित नवाब साहब की खानकाह पर 17 रमज़ान से लेकर 21 रमज़ान तक हज़रत मौला अली शेरे खुदा का दीन मनाया गया। जिसमे 17 रमज़ान को जंग ए बद्र का वाकया पढा गया व 18 रमज़ान को मोला ए कायनात हज़रत अली शेरे खुदा की मनकबत पढ़ी गई और 19 रमज़ान को रोज़ा इफ़्तार व मगरिब की नमाज़ के बाद लंगर का अयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 20 और 21 रमज़ान को मोला अली की शान मैं क़व्वाली का आयोजन होगा। इसी के साथ इस प्रोग्राम का समापान होगा। प्रोग्राम में दरगाह क्षेत्र साहित तारागढ़ के लोग भी मौला अली शेरे खुदा की शान में कलाम पेश करने के लिए खानकाह गुदड़ी शाही पर पहुंचे और सभी ने अपनें अपनें अंदाज में मौला ए कायनात की शान में कलाम पेश कर अकीदत का नज़राना पेश किया।
इस कार्यक्रम के सभी प्रोग्राम हज़रत इनाम हसन गुदड़ी शाही की सदारत में हुए। इस दौरान मौला के चाहने वाले दरगाह क्षेत्र के कई लोगों ने शिरकत की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved