Post Views 61
April 21, 2022
सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर चेटीचंड के मौके पर आयोजित की गई शोभायात्रा में शामिल झांकियों में श्रेष्ठ झांकियों को बुधवार शाम एक समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया पूज्य झूलेलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रभु लोहानी और मेला कमेटी के संयोजक जय किशन परवानी के मुताबिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी एडीए सचिव किशोर कुमार जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश ठेलियानी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश साहित्यकार डॉ कमला गोप्लानी प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम ने सर झांकियों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सर्वश्रेष्ठ झांकियों में पहला पुरस्कार नवयुवक मंडल अजय नगर की झांकी अखंड भारत जो सपूत हेमुकालानी को प्रथम प्रथम बी पुरस्कार परिवार क्लब श्रीनगर रोड की झांकी शेषनाग पर कृष्ण भगवान को दिया गया। द्वितीय ए पुरस्कार सिंधी स्वर्णकार बडडिया नवयुग मंडल की झांकी करणी माता राव कान्हा का वध, द्वितीय बी पुरस्कार सिंधी टोली नवाब का बेड़ा की झांकी प्रथम मातृ पिता सेवा को समर्पित को मिला।इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ झूलेलाल की झांकी का प्रथम पुरस्कार वाहेगुरु ग्रुप बीके कौल नगर ज्ञान विहार की झांकी उत्कृष्ट झूलेलाल झांकी का द्वितीय पुरस्कार रॉयल सिटी क्लब काली माता मंदिर फॉय सागर रोड की झांकी झूलेलाल पल्ले ते ओर गुल ते, तृतीय पुरस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला दिल्ली गेट अजमेर की झांकी चार घोड़ों के रथ पर भगवान झूलेलाल को दिया गया।उसके साथी सर्वश्रेष्ठ डांडिया का प्रथम पुरस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला दिल्ली गेट अजमेर को द्वितीय पुरस्कार रेसिंग क्लब रोड एवं तृतीय पुरस्कार श्री योग सेवा समिति आता मोहल्ला को प्रदान किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में सिंधी समाज बंधु विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved