Post Views 21
April 21, 2022
आईटीआई अजमेर एवं एमएसएमई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन
अर्बन हाट में लगे अप्रेंटिसशिप मेले में 22 प्रतिष्ठानों ने लिया हिस्सा 359 अभ्यर्थी हुए लाभान्वित
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा अजमेर एवं एमएसएमई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को अर्बन हाट वैशाली नगर में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 22 प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लेकर युवाओं के साक्षात्कार लिए, मेले में अनुमानित 700 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 359 अभ्यर्थी लाभान्वित हुए।मेले में विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एसडी बाहेती, जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव वीपी सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रवीश कुमार शर्मा, प्राविधिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर के उप निदेशक एके नागर, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा, स्टैंडर्ड एलॉयज की डायरेक्टर श्रीमती प्रियल बाहेती व आईटीआई ब्यावर के प्राचार्य एसबी माथुर थे। प्राचार्य एवं सहायक शिक्षा सलाहकार नरेश शर्मा ने बताया कि जिले के आसपास के उद्योगपतियों ने इस मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया एवं अप्रेंटिस का चयन किया।मेले के समन्वयक एवं संस्थान के उपाचार्य शैलेंद्र माथुर ने बताया की तकनीकी क्षेत्रों के अतिरिक्त गैर तकनीकी क्षेत्रों के अभ्यर्थी भी इस मेले में लाभान्वित हुए हैं।मेले में उपस्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा अभ्यार्थियों को अधिकतम 18000 रुपये स्टाई फंड प्रतिमाह ऑफर किया गया है।मेले में श्री सीमेंट लिमिटेड ब्यावर, भगवती मशीन प्राइवेट लिमिटेड अजमेर, स्टैंडर्ड एलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अजमेर, अंबिका केबल मशीन प्राइवेट लिमिटेड अजमेर, होटल ग्रैंड जीनिया अजमेर, मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर, संदीप मोटर्स भीलवाड़ा सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved