Post Views 31
April 21, 2022
स्वर्गीय विमला देवी डीडवानिया धर्मपत्नी श्री रामप्रसाद डीडवानिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर में डीडवानिया परिवार द्वारा बुजुर्गों के बैठने लिए विभिन्न स्थानों पर सीमेंट की बेंच लगवाने का पूण्य कार्य किया गया। डिडवानिया परिवार की ओर से अजय नगर ओपन जिम गार्डन में दो बेंच, अजय नगर सरकारी डिस्पेंसरी में एक बेंच और पहाड़गंज मुक्तिधाम में एक बेंच और पहाड़गंज जटिया कॉलोनी डिस्पेंसरी में एक बेंच लगवाई गई।सभी क्षेत्रवासियों व वार्ड नंबर 26 की पार्षद लक्ष्मी हिंगोरानी ने डीडवानिया परिवार का आभार व्यक्त किया।रामप्रसाद जी डिडवानिया समाजसेवा के साथ हमेशा समाज के कार्यों में अपना विशेष योगदान देते रहते हैं।इनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विमला देवी डीडवानिया का स्वर्गवास कोरोना काल के समय हुआ था।विमला देवी भी समाजसेवी थी जो लोगों की सेवा करती थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved