Post Views 11
August 21, 2021
उदयपुर। मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी एवं फिटनेस क्लब इंडिया की प्रियंजली कंवर व देवेश डांगी का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
मार्कोस एकेडमी की सह निदेशिका सेंसेई रुक्मणी लौहार ने बताया कि दी एसोसिएशन फ़ॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में 2 से 6 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में आयोजित चौथे टेफ्तिगास अंतरराष्ट्रीय यूथ गेम्स के लिए मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी से प्रियंजली कंवर व देवेश डांगी का चयन किया गया। दोनों खिलाड़ी कराटे की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दोनों को प्रशिक्षण उदयपुर के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक रेन्शी मांगीलाल सालवी द्वारा दिया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved